हजारीबाग, दिसम्बर 29 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में बीएसएफ की 132 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक एएसआई जनार्दन करमाली ने रविवार देर शाम अपने कमरे में मृत पाए गए। फोरेंसिक टीम ने हथियार, खोखा, फिंगरप्रिंट्स और आसपास के नमूने एकत्र किया हैं। प्रथम दृष्टया इंसास से माथे पर गोली लगने से मौत की बात सामने आई है। घटनास्थल पर खून से सना शव और गिरा हुआ हथियार मिला है। जो खुदकुशी की ओर इशारा करता है। लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ बोलने से बच रही है। फिलहाल इस मामले की फोरेंसिक और सीआईडी जांच शुरू हो गई है। मुफस्सिल थाना प्रभारी रोशन कुमार वर्णवाल का कहना है कि अभी जांच चल रही है। यह आत्महत्या है या फिर कुछ और मामला है। यह अनुसंधान के बाद पता चलेगा। यह घटना रविवार 28 दिसंबर को शाम करीब सात से आठ बज...