कटिहार, अक्टूबर 4 -- कटिहार, निज संवाददाता भारत संचार निगम लिमिटेड के स्थापना दिवस पर एक अक्टूबर को सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर बीएसएनल परिसर से आकर्षक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में भारत का गौरव -बीएसएनल, जनता का सेवक बीएसएनल, सबका साथ सबका विश्वास बीएसएनल आदि नारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा। प्रभात फेरी बाटा चौक, शहीद चौक, न्यू मार्केट होते हुए बीएसएनएल कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। डीजीएम वृंदावन बेहरा ने केक काटकर कार्यक्रम प्रारंभ किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएनल देश के कोने-कोने तक अपनी सेवाओं का विस्तार कर चुका है। जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक बीएसएनएल का नेटवर्क फैला हुआ है और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि बीते 25 वर्षों में पूरे भा...