जमशेदपुर, सितम्बर 15 -- बीएसएनएल जमशेदपुर वेंडर एसोसिएशन अपने बकाया भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आज टिनप्लेट स्थित जीएम ऑफिस पर प्रदर्शन करेगा। एसोसिसएशन का आरोप है कि बीएसएनएल की गलत नीतियों की वजह से संवेदकों को नुकसान हो रहा है। 45 दिनों में भुगतान का नियम है, इसके बावजूद किसी का चार तो किसी का छह महीने से बकाया रखा हुआ है। यही नहीं, बिना नियम के उनके बिल से एक लाख-दो लाख रुपए काट दिया गया है। एसोसिएशन इसे रोकने के लिए जीएम के नाम ज्ञापन सौंपेगा। इससे पूर्व जीएम ऑफिस के बाहर सभी वेंडर प्रदर्शन और नारेबाजी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...