चतरा, जून 16 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बीएसएनल नेटवर्क नहीं रहने से उपभोक्ताओं को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि विगत 25 फरवरी को शॉर्ट सर्किट होने से बीएसएनल नेटवर्क का बैटरी सेट, पावर प्लांट जल गया था जिसके बाद आज तक उसे बदला नहीं गया और न ही नेटवर्क उपभोक्ताओं के लिए नेटवर्क की सेवा शुरुआत की गई। इसके अलावा बीएसएनल नेटवर्क में जनरेटर करीब 5 वर्षों से बेकार पड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिससे भी कई वर्षों से उपभोक्ता परेशानी झेलते आ रहे हैं। जबकि इस नेटवर्क पर हजारों ग्राहक आश्रित हैं जिन्हें कई माह से बात करने के लिए भी कई बार सोचना पड़ता है। बताते चलें कि इसी नेटवर्क से पत्थलगड्डा प्रखंड के अलावा दूसरे प्रखंड में कई सुदूरवर्ती क्षेत्र एवं नक्सल प्रभावित गांवों में मिनी लिंक दिया हुआ है। जिसस...