धनबाद, दिसम्बर 19 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा एसबीआई के बगल में स्थित महुदा एरिया ऑफिस परिसर में बुधवार की देर रात अपराधियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के टावर से बैटरी चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सतर्कता से बड़ी चोरी की घटना टल गई। मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब दो बजे ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कांस्टेबल को किसी वस्तु के गिरने की आवाज सुनाई दी। उसने टॉर्च जलाकर आवाज लगाई, जिसके बाद अपराधी बैटरी छोड़कर फरार हो गए। जांच के दौरान एक्सचेंज कार्यालय और मुख्य द्वार के समीप बड़ी संख्या में बैटरियां फेंकी हुई मिलीं। सूचना पर सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची और बीएसएनएल प्रबंधन को अवगत कराया। गुरुवार सुबह जब बीएसएनएल कर्मी पहुंचे तो पाया गया कि टावर में लगी कुल 24...