धनबाद, अक्टूबर 27 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 4जी होने के बाद से ग्राहक बढ़ाने पर विशेष फोकस किया है। ग्राहक को विशेष सुविधाएं के साथ-साथ कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। इसमें मुख्य रूप से फ्री सिम देने के साथ-साथ पांच प्रतिशत रिचार्ज करने पर छूट दी जा रही है। इसके अलावा विभिन्न प्लान भी अन्य कंपनियों के मुताबिक सस्ता है। नेटवर्क में भी सुधार किया गया है। रिचार्ज करने पर उपभोक्ता से बीएसएनएल का सामाजिक सेवा में दान लिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि बीएसएनएल का रिचार्ज करने पर पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यह रिचार्ज बीएसएनएल का एप व वेबसाइट से किया जाना है। इसमें ढाई प्रतिशत का लाभ सीधा उपभोक्ताओं को मिलेगा और ढाई प्रतिशत बीएसएनएल का सामाजिक सेवा में दान लिया जा रहा है। छूट का ऑफर 18 नंवबर तक सी...