बोकारो, जनवरी 19 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को ब्लॉक लेबल बैंकर समिति(बी एल डी सी) की एक अहम बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर संचालित भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,यूको बैंक,कैनरा बैंक,एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया। बैठक में मौजूद एलडीएम आबिद हुसैन ने शाखा प्रबंधकों को विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। एलडीएम ने कृषि लोन, हाउसिंग लोन, शिक्षा लोन और मुद्रा लोन पर फोकस डालते हुए सभी शाखा प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि पेटरवार प्रखंड कृषि प्रधान प्रखंड है, जहां के 80 फीसदी किसान खेती कार्य करते है और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते है। कहा कि...