औरैया, दिसम्बर 29 -- मतदाता सूची के कार्य के दौरान बीएलओ से अभद्रता और मारपीट की गई। बीएलओ के अभिलेख फाड़कर फेंक दिए गए। बीएलओ की शिकायत पर फफूंद थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव मुड़ेना रामदत में तैनात बीएलओ आलोक शुक्ला सोमवार को गांव में मतदाता सूची से संबंधित कार्य के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही संजय पांडे, प्रखर और उत्पल पांडे से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। बीएलओ का आरोप है कि तीनों ने उनके साथ अभद्रता की, मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। घटना के बाद बीएलओ ने पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। आदेश के अनुपालन...