बोकारो, जून 19 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी आफताब आलम की अध्यक्षता में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में मतदान केंद्र संख्या 01 से 47 एवं 151 से 194 तक के सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को जिओ फेंसिंग ऑफ पोलिंग स्टेशन एवं नजरी नक्शा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सटीक, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, ताकि सभी मतदान केंद्रों की स्थिति को डिजिटल मैपिंग के माध्यम से ठीक ढंग से चिन्हित किया जा सके। इस दौरान अधिकारियों ने तकनीकी उपकरणों के उपयोग, क्षेत्रवार नक्शा अद्यतन करने और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार फील्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को विस्त...