आगरा, जनवरी 13 -- तहसील सभागार में सोमवार की दोपहर दो शिफ्टों में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम एसडीएम पटियाली एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार विमल के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान कुल 382 बीएलओ, 31 सुपरवाइजर व 8 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में बीएलओ को अपने मोबाइल एप के माध्यम से फार्म-6, फार्म-8 भरने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि फार्म-6 भरते समय मतदाता का नाम, जन्मतिथि, पता एवं फोटो पूरी तरह सही और स्पष्ट होना चाहिए। बताया गया कि एसआईआर के दौरान जिन मतदाताओं का मिलान वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो पाया है, उनके लिए नोटिस निर्गत किए जाएंगे, जिन्हें संबंधित बीएलओ द्वारा वि...