मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- तहसील के सभागार में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश में मंगलवार से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) की बैठक ली। इस दौरान बीएलओ को मतदाताओं को भरने के लिए गणना प्रपत्र वितरण किए गए। तहसीलदार ने बीएलओ को चेताया कि इस कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। तहसील के सभागार में मंगलवार को तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ की बैठक ली। तहसीलदार ने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया कि वे घर घर जाकर एसआईआर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्य को पूरा करें और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट तहसील में देंगे। लापरवाही बरतने पर बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार अजय कुमार, रजिस्ट्रार विनोद शर्मा, बीआरसी नवी...