फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 30 -- कायमगंज। ग्राम पंचायत जयसिंहपुर के रमापुर दबीर में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने बीएलओ पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए चहेतों और नाबालिगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का गंभीर आरोप लगाया है। मंगलवार को काफी ग्रामीण तहसील पहुंचे। जहां तहसील प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। एसडीएम को दिए गए पत्र में जयसिंहपुर निवासी नरवेंद्र सिंह समेत ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में तैनात बीएलओ शिक्षामित्र हैं। आरोप है कि बीएलओ की पत्नी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं, जिसका लाभ उठाते हुए बीएलओ ने राजनैतिक लाभ के लिए साक्ष्यों के साथ हेरफेर किया है। शिकायतकर्ता का दावा है कि सूची में 13 से 16 वर्ष तक के नाबालिगों के ना...