अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़। चुनाव कार्य से जुड़ी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ड्यूटी से मना करने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम कोल के निर्देश पर सात शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इन शिक्षिकाओं को निर्वाचन कार्य में सहयोग के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिप ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और कार्य न करने पर इनका निलंबन प्रस्तावित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा है कि 19 अगस्त के निर्देशानुसार विभिन्न शिक्षिकाओं को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बावजूद 25 अगस्त को निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई शिक्षिकाएं ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित थीं। निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने वाली इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए एसडीएम कोल ने रिपोर्ट तैयार कर जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है। सूची म...