देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। बीएलओ ड्यूटी नहीं करना कुछ शिक्षकों को भारी पड़ गया। उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तीन दर्जन शिक्षकों के खिलाफ कारवाई करने को बीएसए को पत्र लिखा है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा है। पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले में निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की सुपरवाइजर और बीएलओ (बुथ लेवल अधिकारी) के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। कुछ शिक्षक बीएलओ की ड्यूटी करने में हीलाहवाली कर रहे थे। कई बाद निर्देश के बाद भी ये शिक्षक कार्यालय से निर्वाचक नामावली की स्टेशनरी नहीं प्राप्त कर रहे थे। इनको संबंधित खंड शिक्षाधिकारी ने नोटिस भी जारी किया था। उसके बावजूद देवरिया सदर के 19, गौरीबाजार के 08 और पथरदेवा के 07 शिक्षक डयूटी नहीं कर रहे थे। इसे घो...