गुमला, सितम्बर 17 -- भरनो। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बीडीओ ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर से फॉर्मेट-1 एवं फॉर्मेट-2 का प्रतिवेदन 18 सितंबर तक जमा करने को कहा। बैठक के दौरान सभी बीएलओ को वर्ष 2003 की मतदाता सूची भी वितरित की गई।मौके पर बीपीआरओ बासदेव राय, जेई तारीख अनवर, मनिता कुमारी,प्रवण लकड़ा सहित अन्य सुपरवाइजर एवं बीएलओ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...