सीतामढ़ी, जून 10 -- सुप्पी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सार्वजनिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुप्पी के सभाकक्ष में सोमवार को बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्रखंड के निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ मनीष आनन्द द्वारा उपस्थित बीएलओ को आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोट दिलाने के तौर-तरीकों की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बीडीओ ने उपस्थित बीएलओ को एक अप्रैल 2025 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक एवं युवतियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह भरने, मतदाताओं के नाम पता सुधार के लिए प्रपत्र सात भरने व मृत लोगों के मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र आठ भरने के सम्बन्ध में बताया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के 80 बीएलओ में से 65 बीएलओ ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...