जहानाबाद, जुलाई 9 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र का वितरण तेजी के साथ किया जा रहा है। बीएलओ एवं बीएलओ सहायक के द्वारा प्रपत्र भरने में सहयोग भी किया जा रहा है और भरे हुए प्रपत्र का संग्रह भी तेजी से हो रहा है। जिसका काफी तेजी के साथ अपलोडिंग का कार्य किया जा रहा है। अभी तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,53,050 गणना फॉर्म अपलोड हो चुके है। अभी तक अरवल विधानसभा क्षेत्र में 28.49% तथा कुर्था विधानसभा में 28 प्रतिशत गणना फॉर्म अपलोडिंग हुआ हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर पुनरीक्षण अभियान के कार्यों का जायजा ले रहे है। बीएलओ के सहयोग के लिए पर्याप्त संख्या में सहायक की प्रतिनियुक्ति की ग...