औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को बीएलओ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने की। उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची में सुधार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सूची पूरी तरह त्रुटिरहित होनी चाहिए ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में सभी फोटो रंगीन होने चाहिए। किसी भी मतदाता का फोटो ब्लैक एंड व्हाइट नहीं रहना चाहिए। यदि कहीं ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है तो प्रपत्र 8 के माध्यम से रंगीन फोटो अपडेट कराया जाए। उन्होंने मतदाताओं से रंगीन फोटो एकत्र कर प्रपत्र 8 भरने तथा गृह सुधार, नाम सुधार और आयु सुधार के कार्य को प्राथमिकता देने को कहा। बीडीओ ने बताया कि शत प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूची तै...