बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुदेशकों ने बीएलओ ड्यूटी से संबंधित समस्या को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अनुदेशकों से संविदा अवधि से बाहर कोई भी मानदेय निर्गत नहीं होता है। मांग किया कि इस दौरान उनसे बीएलओ का कार्य न लिया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अनुदेशक काफी संख्या में बीएलओ के कार्य में लगे हुए हैं। 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक संविदा अवधि से बाहर होने के कारण वह बेसिक के कर्मचारी नहीं रहते। इस दौरान उन्हें कोई भी मानदेय निर्गत नहीं होता है। ऐसी स्थिति में उनसे बीएलओ का कार्य लिया जाना अनुचित है। जिलाध्यक्ष ने इस दौरान बीएलओ के कार्य से कार्य मुक्त किए जाने की मांग ...