भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में पीजी और पीएचडी प्रोग्राम के लिए पेड सीट (सेल्फ फाइनांस) के लिए 28 और 29 अगस्त को काउंसिलिंग होगी। बीएयू के कर्पूरी ऑडिटोरियम में 11.00 बजे से 5.00 बजे तक काउंसिलिंग चलेगी। पीजी प्रोग्राम के यूआर-ईडब्ल्यूएस-बीसी-ईबीसी और एससी-एसटी कटोगरी में पहले और दूसरे सेमेस्टर के लिए 35-35 हजार रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे। जबकि उक्त कटोगरी में पीएचडी प्रोग्राम के लिए 45-45 हजार रुपये शुल्क लगेगा। दोनों ही प्रोग्राम के पहले सेमेस्टर में 10 हजार रुपये जमानत राशि रखनी होगी। जो वापस होगी। यह सूचना बीएयू के कुलसचिव कार्यालय सें जारी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...