भागलपुर, दिसम्बर 16 -- बलराम मिश्र /कार्यालय संवाददाता। भागलपुर। बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, जैव कीटनाशी की बाजार में अनुपलब्धता और कालाबाजारी से निजात के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर ने 80 प्रतिशत तैयारी पूरी कर ली है। नए साल में बीएयू बिहार के किसानों को जैव कीटनाशी दवा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए बीएयू के कीट विज्ञान विभाग की निगरानी में अत्याधुनिक लैब तैयार की जा रही है। कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बीएयू को इसके लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पीएम-आरकेवीवाई) के तहत जैव कीटनाशी विकास के लिए प्रोजेक्ट दिया गया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर विभाग में लैब का निर्माण अंतिम चरण में है। नए साल की छमाही में अत्याधुनिक उपकरणों से लैब को लैस कर दिया जाएगा। विभाग की हेड...