भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर को शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट एआईसीआरपी-लिनसिड सेंटर अवार्ड 2024-25 से नवाजा गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान (आईआईओआर) हैदराबाद द्वारा बिरसा कृषि विवि रांची में आयोजित समारोह में अवार्ड दिया गया। यहां अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (एआईसीआरपी), कुसुम एवं तीसी की वार्षिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इसमें बीएयू ने अवार्ड लिया है। यह अवार्ड तीसी में जर्मप्लाज्म सुधार, जलवायु-सहनशील एवं रोग-प्रतिरोधी किस्मों के विकास तथा नैनो-प्रौद्योगिकी आधारित उत्पादन तकनीक में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने कहा कि बीएयू ने तीसी की नई किस्मों एवं जलवायु-सहनशील तकनीकों के...