रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के विस्तार शिक्षा निदेशालय अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्रों में कार्यरत 28 डिग्रीधारी संविदाकर्मियों में से सिर्फ एक कर्मी का नियमितीकरण किए जाने को लेकर शेष 27 कर्मियों में रोष है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शुभांकर कुमार का गिरिडीह कृषि विज्ञान केंद्र में स्टेनोग्राफर पद पर नियमितीकरण कर दिया गया, जबकि शेष 27 डिग्रीधारी संविदाकर्मियों के बारे में झारखंड हाईकोर्ट को अवगत कराया गया कि वे मापदंड पूरा नहीं करते हैं। नियमितीकरण की मांग को लेकर 27 संविदाकर्मी इस वर्ष मार्च में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आमरण अनशन पर बैठे। इस दौरान कुलपति डॉ एससी दुबे से वार्ता में इन संविदाकर्मियों को आश्वासन दिया गया कि अटारी पटना से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद सभी का नियमिती...