भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर को राज्यस्तरीय स्टार्टअप रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा जुलाई माह की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें राज्य के 46 केंद्रों की सूची है। सोमवार को यह रैंकिंग जारी की गई है। यह रैंकिंग राज्य सरकार द्वारा स्थापित विभिन्न इनक्यूबेशन और स्टार्टअप केन्द्रों की गतिविधियों, उपलब्धियों और प्रभाव के आधार पर तय की गई। इस सफलता पर बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि बीएयू की नवाचार एवं कृषि उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की सतत प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट प्रमाण है। हमारा स्टार्टअप सेल युवाओं को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग प्रदान कर उनकी नवीन सोच को व्यावसायिक सफलता में बदलने का कार्य कर रहा है। विवि का उद्देश...