भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) खेती-किसानी को लेकर विभिन्न माध्यमों से किसानों को जागरूक करने का काम करता है। इसी कड़ी में बीएयू की पहल से विवि सहित उसके छह कॉलेजों में एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन सेंटर (एटिक) को स्थापित किया गया है। जो वहां पहुंचने वाले किसानों को कृषि से जुड़े अपडेट तकनीकों की जानकारी दी जाती है। इस जानकारी के माध्यम से किसान अपने खेतों में बेहतर प्रयोग करने का प्रयास करते हैं। यह पहल कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के निर्देशन में हुई है। बीएयू के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहने ने कहा कि एक सालों में सभी कॉलेजों में एटिक स्थापित कर दिए गए हैं। इसके लिए कुलपति का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके बाद एक वर्षों में सात एटिक यूनिट की स्थापना की गई है। इसमें पह...