नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। धौला कुआं के पास बीते साल सितंबर में बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आकर वित्त मंत्रालय के 52 वर्षीय अधिकारी नवजोत सिंह की मौत के मामले में अदालत ने आरोपपत्र पर शुक्रवार को संज्ञान लिया। दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि यह दुर्घटना आरोपी चालक गगनप्रीत मक्कड़ की लापरवाही से हुई और पीड़ित को जानबूझकर नजदीकी अस्पताल ले जाने के बजाय दूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित गर्ग ने दिसंबर में दाखिल आरोपपत्र पर सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि हादसे के लिए आरोपी जिम्मेदार थी। पुलिस के अनुसार, मक्कड़ पीड़ित को दुर्घटनास्थल से दिल्ली कैंटोनमेंट अस्पताल या एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जा सकती थी, जो 10-15 मिनट की दूरी पर थे, लेकिन उसने घायलों को करीब 20 किलोमीटर दूर...