आदित्यपुर, अगस्त 28 -- गम्हरिया, संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर स्थित बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज कंपनी में कार्य के दौरान मजदूर वलिस्टर महतो (39) की हुई मौत मामले में परिजनों को 15 लाख मुआवजा दिया गया। बीएमडब्ल्यू वर्कर्स यूनियन के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह एवं यूनियन के अध्यक्ष विकास राय समेत अन्य सदस्यों की उपस्थिति में बुधवार को वार्ता में मृतक की पत्नी किसानवती देवी को मुआवजा, उनके पुत्र को नौकरी समेत अन्य सुविधाओं पर प्रबंधन की ओर से सहमति दी गयी। दोनों पुत्रियों की शादी में सहयोग, शव गांव भेजने से लेकर दाह संस्कार तक में होने वाला खर्च भी कंपनी वहन करेगी। वार्ता में प्रबंधन की ओर से सीनियर मैनेजर (एचआरआईआर) प्रह्लाद चौधरी, मैनेजर एचआर भवनेश पारिख समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुआवजा मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा...