हमीरपुर, जनवरी 26 -- राठ, संवाददाता। ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक डॉ.सुनील कुमार काविया उपस्थित रहे। वीएनबी डिग्री कॉलेज में प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष पद के लिए 7 दिन पहले नामांकन प्रक्रिया हुई थी। एक नामांकन पत्र होने पर डॉ.इंद्रपाल सिंह राजपूत को निर्विरोध चुना था। रविवार को अध्यक्ष डॉ.इंद्रपाल सिंह राजपूत का शपथ ग्रहण समारोह कॉलेज के बीएड विभाग सभागार में संपन्न हुआ। शपथ समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक डॉ.सुनील कुमार काविया की मौजूदगी में समिति की वरिष्ठ सदस्य जुझार सिंह ने डॉ.इंद्रपाल सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित इंद्रपाल सिंह को चुनाव अधिकारी एड. महेंद्र पाल सिंह ने अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र सौंपा। समारोह के...