मधेपुरा, अक्टूबर 30 -- मधेपुरा । बीएनएमवी कॉलेज में 28 और 29 नवंबर को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की सफलता के लिए गतिविधि तेज कर दी गई है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम, जैव विविधिता संरक्षण एवं स्वदेशी पारंपरिक ज्ञान (आईटीके) में आदिवासियों का योगदान विषय पर 28 और 29 नवंबर को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। सेमिनार में विभिन्न देशों के विषय विशेषज्ञ और प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। सेमिनार आयोजन समिति के अध्यक्ष सह बीएनएमवी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि सेमिनार को ज्ञानवर्धक और जनोपयोगी बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. बीएस झा को सेमिनार का मुख्य संरक्षक बनाया गया है। इंटरनेशनल सेमिनार के लिए फुल लैंग्थ शोध आलेख भेजने की अंतिम तिथि 15...