मधेपुरा, अक्टूबर 1 -- मधेपुरा नगर संवाददाता बीएन मंडल विश्वविद्यालय में लगातार परीक्षाओं का दौर जारी है। सत्र नियमितीकरण को लेकर परीक्षा विभाग काफी सक्रिय है। आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर विभिन्न परीक्षाओं के केंद्र निर्धारण में विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ज्ञात हो कि चुनाव से कुछ दिन पूर्व से ही कुछ कॉलेजों का अधिग्रहण कर लिया जाता है। विश्वविद्यालय ने एक वर्ष में शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में सक्रिय भू मिला निभाई है। बीएनएमयू सितंबर 2024 से अब तक 53 परीक्षाएं आयोजित की। शोध कार्य में लगे छह दर्जन शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। इसी अवधि में स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के कुल 4433 छात्र-छात्राओं के पेंडिंग परीक्षा परिणाम में सुधार किया गया। इनमें स्नातक स्तर के 3732, बीएड के 306 और स्नातकोत्तर के...