अमरोहा, मई 29 -- बुधवार को डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आगामी एक जून को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गई। बताया कि परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से दोपहर 12 व दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज ब्लॉक ए व बी, जे एस हिन्दू इंटर कॉलेज, आईएम इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। डीएम ने कहा कि परीक्षा के संबंध में जो भी मानक हैं, उनका पूरी तरह से पालन किया जाए। परीक्षा नकलविहीन, शांतिपूर्ण, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ंग से कराई जाए, लापरवाही न हो। सभी केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें कि केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं प्रकाश, फर्नीचर, पानी, शौचालय आदि ठीक हों। क...