मुजफ्फरपुर, जून 9 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया। 96.05 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। अब राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 120 में से 108 अंकों के साथ गया जिले के बिट्टू कुमार टॉपर बने। शिक्षा शास्त्री में 120 में से 100 अंक के साथ बेगूसराय के संजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा शास्त्री के लिए 218 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 182 परीक्षा में शामिल हुए। 170 ने सफलता प्राप्त की है, जिसका प्रतिशत 94.03 है। अभ्यर्थियों को परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। काउंसिलिंग के लिए पंजीयन 1...