दरभंगा, जून 12 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री के नये शैक्षणिक सत्र 2025-27 की कक्षाएं पांच अगस्त से शुरू होंगी। इससे पूर्व नामांकन का दो राउंड संपन्न किया जाएगा। सत्रारंभ के बाद भी रिक्त सीटों पर नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। सीईटी-बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब सफल अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग की तैयारी चल रही है। राज्य स्तर पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीईटी-बीएड में सफल अभ्यर्थियों को अपने पसंद के कॉलेज में नामांकन लेने के लिए पहले पंजीयन की प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। पंजीयन के दौरान अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए कॉलेजों का चयन करना होगा। अभ्यर्थी कम से कम तीन और अध...