एटा, जून 12 -- बुधवार को जनता पीजी कॉलेज परसोंन परीक्षा केंद्र पर दोपहर में द्वितीय पाली महाविद्यालय की बीएड चतुर्थ सेमेस्टर प्रथम प्रश्न पत्र एसेसमेंट फॉर लर्निंग विषय की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें पंजीकृत 384 छात्र छात्राएं थे। 378 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। परीक्षा में 6 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षाएं विश्वविद्यालय नियमावली के तहत शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न हो रही हैं। महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल में डा. अरुण कुमार, डॉ. मनोज कुमार तोमर, डॉ. सतीश चंद्र, डा. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. विनोद कुमार ,डॉ. अमर सिंह बघेल, सर्वेश कुमार, योगेश तिवारी ने परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली। परीक्षा प्रभारी डा. नईम खान ने बताया कि बुधवार से बीएड की परीक्षाएं भ...