कुशीनगर, अगस्त 26 -- कुशीनगर। बीएड में एडमिशन दिलाने के लिये सिद्धि विनायक संस्थान राजेन्द्र नगर बरेली का एड निकाल कर रुपये ले लेने व एडमिशन नहीं करने सहित लाखों रुपये हड़प लेने का आरोप लगा कर क्षेत्र के गाव लछिया देवरिया थाना पटहेरवा निवासी एक युवक ने न्यायालय में वाद दाखिल किया है। न्यायालय के आदेश पर पटहेरवा पुलिस ने बरेली निवासी दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के लछिया देवरिया निवासी प्रमोद कुमार यादव ने न्यायालय में दाखिल वाद में बताया है कि वर्ष 2012-13 में बीए में एडमिशन के लिये सिद्धी विनायक शिक्षण संस्थान राजेन्द्र नगर बरेली संस्था के नाम से विज्ञापन निकला था। उसमें दिए मोबाइल नम्बर से संपर्क किया तो फोन रिसीव करने वाले ने अपना नाम अरविंद कुमार पांडेय पुत्र वेद प्रकाश पांडेय निवासी कली नगर थ...