रांची, जनवरी 21 -- कर्रा, प्रतिनिधि। पटेल बी.एड. कॉलेज, लोधमा एवं मनरखन महतो बीएड कॉलेज के बीच हस्ताक्षरित एमओयू (समझौता ज्ञापन) के तहत शिक्षक-छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों महाविद्यालयों के शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक ज्ञान, अनुभव और संसाधनों का आपसी आदान-प्रदान करना था। इस दौरान आधुनिक शिक्षण विधियों, पाठ्यक्रम संचालन और अकादमिक नवाचारों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों को पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं और शैक्षणिक वातावरण से परिचित होने का अवसर मिला। प्रबंधन ने इसे शिक्षण गुणवत्ता सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...