गोड्डा, जनवरी 20 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा कॉलेज में बीएड पाठ्यक्रम की मान्यता पुनः बहाल होने पर कॉलेज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पोड़ैयाहाट विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रदीप यादव के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गोड्डा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेकानंद सिंह ने किया। इस दौरान डॉ. बासुकीनाथ झा, डॉ. महताब अहमद, डॉ. मीरा सिंह, डॉ. बलभद्र प्रसाद सिंह, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. रंजन कुमार, मुकुंद कुमार साह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि झारखंड में बी.एड. एवं एम.एड. की पढ़ाई की शुरुआत तत्कालीन शिक्षा मंत्री प्रदीप यादव के प्रयासों से ही संभव हो सकी थी। उसी क्रम में गोड्डा कॉलेज में वर्षों से बी.एड. पाठ्यक्रम संचालित होता आ रहा है, जिससे हजारों स्थानीय छात्र-छात्राओं को शिक्षक बनने का अवसर...