भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवददाता टीएमबीयू में हो रहे बीएड की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में सोमवार को भी टीएनबी कॉलेज केंद्र पर कुछ विद्यार्थियों ने रोल नंबर और कॉलेज का नाम लिख दिया था। जानकारी होने पर वीक्षक ने तत्काल विद्यार्थियों को चेतावनी देते हुए आगे से गलती नहीं करने की हिदायत दी। जो नाम उन लोगों ने लिखा था, उसे मिटा दिया गया। बीएड के प्रथम और सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और बीएन कॉलेज में आयोजित हो रही है। सभी केंद्रों पर इस तरह की गड़बड़ियां मिल रही है। वहीं सोमवार को टीएनबी कॉलेज में कदाचार के आरोप में एक विद्यार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया है। टीएनबी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमिताभ चक्रवर्ती ने बताया कि कॉलेजों में रोल नंबर लिखे जाने पर हिदायत दी गई है।

हिंदी हिन्...