अयोध्या, सितम्बर 17 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के डॉ. जनमेजय तिवारी, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह व डॉ. अमित कुमार झा ने परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह को पत्र सौंपाकर बीएड द्वितीय वर्ष की छुटी हुई मौखिक परीक्षा कराने की मांग की है। कहा गया है कि बीएड द्वितीय वर्ष की मौखिक परीक्षा बहुत से छात्रों की छूट गयी है, जिससे वे छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित हैं। इसलिए छात्रों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए छुटी हुई मौखिक परीक्षा कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...