वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के पालि एवं बौद्ध अध्ययन विभाग में वर्षावास की पूर्णता के बाद थेऱवाद-महायान परम्पराओं के भिक्षुओं-भिक्षुणियों के लिए संघदान समारोह आयोजित किया गया। बौद्ध परम्परा के अनुसार अनुयायी वर्षावास की समाप्ति पर संघ को भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं दान स्वरूप अर्पित करते हैं, जो श्रद्धा एवं पुण्य अर्जन का प्रतीक होता है। बीएचयू में पहली बार छात्रों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन बीएचयू के बौद्ध छात्र समुदाय की पहल पर किया गया, जिसमें म्यांमार, वियतनाम, कम्बोडिया, बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के विभिन्न संकायों और विभागों के छात्र सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम के आयोजन की पहल इंडोनेशिया की पीएचडी छात्रा देवी द्वारा की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र एकत्र ह...