वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के गुरुजन की विद्वत्ता और मार्गदर्शन का लाभ अब देशभर के विद्यार्थी उठा सकेंगे। बीएचयू ने अपने शिक्षकों को अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) में ऑनलाइन सह-शिक्षण (को-टीचिंग) करने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। शर्त यह होगी कि यह कक्षाएं ऑनलाइन होंगी और इनसे बीएचयू में उनका शिक्षण और अनुसंधान कार्य किसी भी स्थिति में प्रभावित न हो। अधिसूचना के मुताबिक एक शिक्षक सप्ताह में अधिकतम दो सत्र ही ले सकेगा। प्रत्येक सत्र की अवधि डेढ़ घंटे होगी और इसके लिए आमंत्रित करने वाले संस्थान द्वारा न्यूनतम पांच हजार रुपये प्रति सत्र मानदेय दिया जाना अनिवार्य किया गया है। यह भी तय किया गया है कि एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष-100 में शामिल संस्था...