वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू की उदीयमान बॉक्सर वर्षा सिंह का चयन सीनियर नेशनल एलीट वूमेन्स बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। बीएचयू को यह उपलब्धि डेढ़ दशक के बाद मिली है। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्षा बीएचयू स्थित साईं बॉक्सिंग सेंटर में विश्वविद्यालय के प्रशिक्षकों के निर्देशन में अभ्यास करती हैं। विवि क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो.अनुपम कुमार नेमा ने बताया कि नेशनल कैंप के लिए चयनित होने वाली वर्षा सिंह बीएचयू की पहली छात्रा हैं। बीएचयू के बॉक्सिंग प्रभारी डॉ.वैभव राय ने कहा कि वर्षा की इस उपलब्धि में साईं सेंटर बीएचयू के प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्षा सिंह ने कहा साईं सेंटर बीएचयू के प्रशिक्षकों और विश्वविद्यालय के समर्थन ने मुझे तकनीकी एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाया है। मेरा लक्ष्य राष्ट्...