वाराणसी, अक्टूबर 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख केंद्र माने जाने वाले बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल की व्यवस्थाएं शनिवार को प्राकृतिक आपदा के सामने बेबस नज़र आईं। बीते 24 घंटे से जारी बारिश सुबह थम तो गई, लेकिन अस्पताल परिसर में जमा पानी ने मरीजों और तीमारदारों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। ओपीडी से लेकर जांच काउंटर तक का रास्ता कमर तक भरे पानी में डूबा रहा, जिससे सैकड़ों मरीज बिना इलाज कराए लौट गए। आम दिनों में ओपीडी में जहां पांच से छह हजार मरीज परामर्श के लिए आते थे, वहीं शनिवार को यहां हजार मरीज भी नहीं दिखे। परिसर में पानी भरने से व्हीलचेयर और स्ट्रेचर भी नहीं चल पा रही थी। ऐसे में कई बुजुर्ग और गंभीर मरीजों को परिजनों ने गोद में उठाकर अस्पताल के भीतर पहुंचाया। कमर भर पानी में करीब 150 मीटर तक ज...