हरिद्वार, सितम्बर 18 -- राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़े के तहत गुरुवार को बीएचईएल में स्वच्छता महा अभियान की शुरुआत हो गई है। दो अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान को इस वर्ष स्वच्छोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। बीएचईएल के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने सभी कर्मचारियों को इसकी शुभकामनाएं दी। कहा कि यह पहल न केवल स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी परिवेश की सुंदरता नहीं, बल्कि हमारे जीवन मूल्यों और आंतरिक अनुशासन का भी प्रतिबिंब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...