हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- बीएचईएल हरिद्वार के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 50वीं सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) नेवल गन का निर्माण पूरा किया है। कार्यपालक निदेशक रंजन कुमार ने शुक्रवार को इस अत्याधुनिक नेवल गन को हरी झंडी दिखाकर मुंबई रवाना किया। बता दें कि बीएचईएल पिछले तीन दशक से भारतीय नौसेना के लिए एसआरजीएम नेवल गन का निर्माण कर रहा है। इससे पहले 49 नेवल गन की आपूर्ति की जा चुकी है। इस अवसर पर नौसेना प्रतिनिधि, बीएचईएल के वरिष्ठ अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...