फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बीएएमएस के छात्र आशू राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र के पेट में अचानक दर्द उठा और बेचैनी बढ़ गई। बीते वर्ष ही उसने बघार स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था और हॉस्टल में रहता था। इस दुखद घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया है। पोस्टमार्टम में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिसरा सुरक्षित कर लिया है। बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव निवासी नरेश कुमार के 21 वर्षीय बेटे आशू राजपूत शनिवार रात लगभग 8 बजे पेट में दर्द की शिकायत लेकर हॉस्टल के रूममेट राहुल ने अस्पताल प्रशासन को सूचित किया। आशू का प्राथमिक इलाज कॉलेज अस्पताल में किया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर रात 1 बजे उसे लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्...