चंदौली, दिसम्बर 30 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में मंगलवार को सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत हो रहे बीईओ रामटहल को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य और विशिष्ट अतिथि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बीईओ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि रामटहल जैसे कर्तव्यनिष्ठ और योग्य अधिकारी के कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार आया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन, पारदर्शिता और सतत निगरानी से ही बेहतर परिणाम मिलते हैं और अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों को भी इसी प्रकार कार्य करना चाहिए। शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि रामटहल के साथ कार्य करना शिक्षकों क...