मेरठ, दिसम्बर 14 -- दौराला। बेसिक शिक्षा विभाग और एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र सिवाया पर शनिवार को माध्यमिक विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कैंप लगा। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय, पीएम श्री विद्यालय, को-लोकेटेड आंगनबाड़ी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत तहसील सरधना के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने किया। कैंप में सरधना तहसील के परिषदीय विद्यालयों के 91 दिव्यांग विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिन्हें व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, रॉलेटर, हियरिंग ऐड, सीपी चेयर, हैंड क्रच आदि के लिए पंजीकरण किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश कुमार, खंड शिक्...