हजारीबाग, मई 28 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक बीआरसी में सेवा निवृत बीईईओ किशोर कुमार को विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता आनंद यादव अनंत मेहता ने की और संचालन प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने किया। मौके पर सेवानिवृत बीईईओ किशोर कुमार को अंग वस्त्र और पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया वहीं नए बीइइओ नागेश्वर सिंह को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। सेवा निवृत बीईईओ किशोर कुमार ने कहा कि पांच प्रखंड के प्रभार में रहते अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से किया। मुझे जो प्यार और समय इचाक में मिला उसे कभी बुलाया नहीं जा सकता। नए बीईईओ नागेश्वर सिंह शिक्षा से जुड़े सभी शिक्षकों और कर्मियों को टीम भावना के साथ काम करने की सलाह देते हुए प्रखंड को राज्य के अग्रणी पंक्ति में लाने की अपील की। संजय मेहता ने कहा कि नए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहायक अध्यापकों क...