गौरीगंज, दिसम्बर 19 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय बीआरसी पर शुक्रवार को समावेशी शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने और शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के प्रति संवेदनशील व सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रशिक्षक राहुल एवं अमित मिश्रा द्वारा दिव्यांगता के विभिन्न प्रकारों तथा उनकी पहचान पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता की समय पर पहचान से बच्चों को उपयुक्त शैक्षिक सहयोग प्रदान किया जा सकता है। इस अवसर पर विशेष शिक्षक श्रद्धानन्द द्विवेदी ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी कि पूर्ववर्ती पीडब्ल्यूडी अधिनियम 1995 में जहां दिव्यांगता के केवल 7 प्रकार सम्मिलित थे, वहीं नए...